WHAT IS NOTEPAD IN HINDI- COMPUTER UPDATES

WHAT IS NOTEPAD IN HINDI

Hello

 

I am SUHAIL AND AAMIR KHAN Welcome to my Blog. 

 

 


Dosto agar galti se bhi hamare Blog pe aa gaye ho aur hamara blog acha lage to hamara blog ke sare post aur videos ko jaroor dekhe. 



About this video-

 

ABOUT NOTEPAD IN HINDI


नोटपैड क्या है पूरी जानकारी हिंदी में


Notepad एक साधारण लेकिन उपयोगी Text Editor Program है जो Windows के हर संस्करण मे सम्मिलित होता है. Notepad उपयोक्ता (Users) को Plain Text Files खोलने, पढ़ने तथा बनाने में सहायता करता है. Notepad में तैयार Text फाईल को ‘.txt‘ Extension के साथ रक्षित (Save) किया जाता है. Notepad की विंडो कुछ इस प्रकार कि दिखाई देती है.


जब आप Notepad को अपने कम्प्युटर में Open कर देखेंगे तब आपके सामने ये Notepad विंडो खुलकर सामने आती है. आप अभी Notepad Open कर अपने कम्प्युटर मे Notepad विंडो को देख सकते है .


और यदि आप Notepad open करना नही जानते है तो कोई बात नही आप ‘Notepad को कैसे Open करें’  Tutorial को पढ़कर ये सीख सकते है. इस Tutorial मे Notepad को कई तरीकों से Open करना सीखाया गया है.


Notepad विंडो को कई भागों में बांटा गया है. आइए Notepad विंडो के प्रत्येक भाग को क्रम से जानते है.



Video dekhne ke liye Neeche diye gaye image par click kijiye
↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓


 

CLICK ON IMAGE AND WATCH THE VIDEO

 

 

Notepad Window में उपलब्ध सभी बटनों के नाम और उपयोग

1. Title Bar

Title Bar Notepad विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर Notepad मे बनाई गई फाईल के नाम को दिखाया जाता है. जब तक फाईल को सेव नही किया जाएगा फाईल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Untitled” लिखा होता है. जैसे ही हम फाईल को किसी नाम से सेव करते है तब “Untitled” के स्थान पर फाईल नाम दिखाया जाता है.


Title Bar के दांये कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन “Minimize” होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Taskbar में आ जाता है. दूसरा बटन “Maximize or Restore Down” होता है. यह बटन विंडो की Width यानि चौड़ाई को कम-ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन “Close Button” है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.


2. Menu Bar

Menu Bar Notepad विंडो का दूसरा भाग है जो Title Bar के बिल्कुल नीचे होती है. इस बार मे कई विकल्प होते है जो Notepad में फाईल बनाते समय काम में लिए जाते है. Menu Bar का Notepad में बहुत अहमियत होती है. क्योंकि सारी Editing Tools इसी Bar में होते है, जिन्हें आप Menu कहते है. इसलिए इस Bar का बहुत महत्व होता है.


3. Status Bar

Status Bar Notepad विंडो का एक और भाग है जो Text Area के बिल्कुल ऊपर होती है. यह बार माउस कर्सर की स्थिति को दिखाती है. इस बार कि सहायता से कर्सर की स्थिति को आसानी से जाना जा सकता है. आप चाहे तो इस बार को छिपा भी सकते है. और जब आप चाहे इसे दिखा सकते है.


4. Text Area

Text area Notepad का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह Notepad विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे Text को लिखा जाता है. Notepad में तैयार किए जाने वाले सभी Documents के शब्दों को इसी Area में लिखा जाता है.


Notepad के 5 Basic Uses (उपयोग)

हम सभी (Window User) Notepad का Use (उपयोग) Text Edit करने के लिए करते है. Notepad एक साधारण (Simple) Text editor प्रोग्राम है. जो Windows के हर संस्करण मे सम्मिलित होता है. Notepad का अधिकतर Use साधारण Text file बनाने के लिए किया जाता है. Notepad Text Document बनाने के लिए सरल और उपयोगी tool है.


Notepad के 5 Basic Uses

1. Notepad As a Digital Diary

Notepad का उपयोग हम एक Digital Diary के रूप में भी कर सकते है. आप कही भी अपने लिए नोट create सकते है और जब चाहे उन्हे open तथा edit कर सकते है. Notepad Digital Diary के रूप में एक सस्ता और सरल टूल है. Notepad में लिखा गया Text बिल्कुल साधारण होता है. आप इसमें किसी भी प्रकार की Formatting नही कर सकते है. इसलिए इसे Note लेने के लिए उपयोग में किया जा सकता है.


2. To Learn Basic Task of Computer

Computer के Basic Task सीखने के लिए Notepad एक बेहतरीन टूल है. इसका उपयोग कोई भी नया user जो Computer पर अपने हाथ जमाना चाहता है, वह Notepad से शुरूआत कर सकता है. क्योंकि इसका उपयोग करने से हमें Computer के advance software पर कार्य करना सीखने में आसानी होती है. इसके द्वारा आप File Save करना, File Open करना, File Edit करना, उनका Print लेना आदि Basic Task सीख सकते है.


3. To View and Edit Text Files

यदि आपके पास कोई Text file है तो आप उसे Notepad की सहायता से आसानी से open कर सकते है. और आप उसमें कोई बदलाव करना चाहते है तो भी आप Notepad से कर सकते है.


4. To Create Webpages

हम आपसे कहें कि आप जिस पाठ को पढ रहे है वह भी Notepad पर ही लिखा गया है.  तो क्या आप विश्वास करंगे? आप सोच रहे होंगे कि मजाक कर रहे है. लेकिन, हम आपको बतादे कि यह 100 प्रतिशत सच है. आज भी लगभग Webpages इसी टूल की सहायता से create किये जाते है. आप चाहे तो हाथ आजमा सकते है. Notepad पर आप किसी भी प्रकार के Webpages create कर सकते है.


5. To Write Scripts

Notepad का उपयोग हम Scripts लिखने में भी करतें है. आप Notepad पर PHP, JavaScripts, JavaQuery, Java, C, C++ आदि भाषाओं की Scripts तथा Programming कर सकते है.


आपने क्या सीखा?

इस Lesson में आपने जाना की Notepad को आप किस-किस काम के लिए उपयोग में ले सकते है. हमने आपको Notepad के 5 Basic Uses के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगी.



FOLLOW ON INSTAGRAM :-

 

https://www.instagram.com/suhail_and_aamir_khan/

 

 

https://www.instagram.com/aamir_and_suhail_khan/

 

----------------------------------------------------------------------------

 

 

All Playlists

 

COREL DRAW X5 {PLAYLIST}

https://www.youtube.com/playlist?list=PLQ48L9FOHjdVuPXLTZH5yKttwY4kYp-fX

 

ADOBE PHOTOSHOP { PLAYLISTS }

https://www.youtube.com/playlist?list=PLQ48L9FOHjdWAFwBp7c6011OuTJq7_7IM

 

MS WORD ALL VIDEOS { PLAYLISTS }

https://www.youtube.com/playlist?list=PLQ48L9FOHjdU5xWmsIQChA3WeC68mhAo8

 

MS EXCEL ALL VIDEOS { PLAYLISTS }

https://www.youtube.com/playlist?list=PLQ48L9FOHjdWgxEVOuoAtkRzBXQQZAnmp

 

MS POWERPOINT ALL VIDEOS { PLAYLISTS }

https://www.youtube.com/playlist?list=PLQ48L9FOHjdViHeGE5R6gvV_KkM5bcyba

 

COMPUTER FUNDAMENTAL { PLAYLISTS }

https://www.youtube.com/playlist?list=PLQ48L9FOHjdUD3qychK8e2K5tSO0izvSm

 

C.V., BIO – DATA  AND RESUME { PLAYLISTS }

https://www.youtube.com/playlist?list=PLQ48L9FOHjdWtcOs8_JvI6DkaP1tQLamf

 

ONLINE COMPUTER KNOWLEDGE { PLAYLISTS }

https://www.youtube.com/playlist?list=PLQ48L9FOHjdW8xbANofufOniRoUvy-KOr

 

 

 


Post a Comment

0 Comments