WHAT IS WORDPAD IN HINDI- COMPUTER UPDATES

INTRODUCTION OF WORDPAD IN HINDI


Hello

I am SUHAIL AND AAMIR KHAN Welcome to my Blog. 



Dosto agar galti se bhi hamare Blog pe aa gaye ho aur hamara blog acha lage to hamara blog ke sare post aur videos ko jaroor dekhe. 


About this video-

ABOUT WORDPAD IN HINDI 


WordPad क्या है पूरी जानकारी हिंदी में



WordPad एक text-editor है, जो Notepad से कुछ ज्यादा लेकिन MS Word से कुछ कम विशेषताओ के साथ डॉक्युमेंट बनाने में सहायक है. WordPad Windows के हर संस्करण मे सम्मिलित होता है. WordPad डॉक्युमेंट में कई तरह कि formatting की जा सकती है.


Video dekhne ke liye Neeche diye gaye image par click kijiye
↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓


https://youtu.be/no0zA1sQyKM

CLICK ON IMAGE AND WATCH THE VIDEO


 चलो आप भी अपने कम्प्युटर में WordPad को Open करें और मिलान कीजिए की इस Tutorial मे दिखाई गए WordPad विंडो से आपका विंडो कितना समान है. यदि आपको WordPad open करना नही आता है तो आप ‘WordPad को कैसे Open करें’ Tutorial से इसे Open करना सीख सकते है. इस Tutorial मे WordPad को Open करने के कई अलग-अलग तरीके बताए गए है.

अब आपके सामने WordPad की विंडो है. आपने देखा होगा की यह विंडो कई भागों में विभाजित है. चलिए WordPad की विंडो के इन अलग-अलग भागों को क्रम से जानते है.

1. WordPad Button


WordPad Button WordPad का एक प्रमुख भाग है. यह बटन Menu/Tab Bar में होता है. इस बटन में WordPad में बनने वाली फाईल के लिए कई विकल्प दिए होते है. इसमें आपको WordPad Document को Save, Open, Print आदि कार्य करने के लिए Commands दी होती है. इन्ही Commands के द्वारा WordPad Documents पर कार्य किया जाता है.

2. Quick Access Toolbar


Quick Access Toolbar WordPad का एक विशेष भाग है. यह टूलबार Title bar में होता है. इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग मे लेते है. इस टूलबार में अधिकतर काम आने वाली commands को add कर दिया जाता है और वे इसमे जुड जाती है. Quick Access Toolbar की सहायता से WordPad में कार्य थोडी speed से हो पाता है.

3. Title Bar


Title bar WordPad विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर WordPad मे बनाई गई फाईल के नाम को दिखाया जाता है. जब तक फाईल को रक्षित (save) नही किया जाएगा फाईल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Document” लिखा होता है. जैसे ही हम फाईल को किसी नाम से रक्षित (save) करते है, तब “Document” के स्थान पर फाईल नाम दिखाया जाता है. Title Bar के दांये कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन “Minimize” होता है, जिस पर क्लिक करने से Open Program का Icon Task Bar में आ जाता है. इसका मतलब ये होता है कि यह Program अभी बंद नही किया गया है. इसके ऊपर अभी भी काम किया जा रहा है. दूसरा बटन “Maximize or Restore down” होता है. यह बटन विंडो की Width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन “Close Button” है. जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.

4. Ribbon


Ribbon WordPad विंडो का एक और भाग है. यह Title Bar से नीचे होता है. इस पाठ मे दिखाई गई WordPad विंडो में लाल रंग का हिस्सा ही Ribbon है. इस भाग में WordPad Tabs (जो विकल्प menu bar में होते है) के विकल्पों को दिखाया जाता है.

5. Ruler bar


Ruler Bar WordPad विंडो में Text Area के बिल्कुल ऊपर होती है. इससे हमें Page Margin का पता चलता है. WordPad Document को बनाने से पहले या बाद में जितना Page Margin किया जाता है. उतना Margin दिखाने के लिए Ruler Bar में दोनों तरफ यानि दांए तथा बांए तरफ Ruler लग जाता है. फिर जो Text लिखा जाता है, वह इनसे बाहर नही जाता है.

6. Status bar


Status bar WordPad विंडो में Text Area के बिल्कुल नीचे होती है. इस बार में “Zoom Level” नामक टूल होता है, जिसकी सहायता से Page को Zoom in तथा Zoom out किया जा सकता है. Zoom in की सहायता से आप WordPad Window को बडा कर सकते है. और Zoom out की मदद से WordPad Window को वापस छोटा किया जा सकता है.

7. Text Area


Text Area WordPad का सबसे महत्वपूर्ण भाग है. और यह WordPad विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे document text को लिखा जाता है.

आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में आपने जाना कि Microsoft WordPad क्या होता है. आप WordPad Window से भी परिचित हो गए. हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.





FOLLOW ON INSTAGRAM :-




----------------------------------------------------------------------------


All Playlists

COREL DRAW X5 {PLAYLIST}


ADOBE PHOTOSHOP { PLAYLISTS }


MS WORD ALL VIDEOS { PLAYLISTS }


MS EXCEL ALL VIDEOS { PLAYLISTS }


MS POWERPOINT ALL VIDEOS { PLAYLISTS }


COMPUTER FUNDAMENTAL { PLAYLISTS }


C.V., BIO – DATA  AND RESUME { PLAYLISTS }


ONLINE COMPUTER KNOWLEDGE { PLAYLISTS }








1.                   


Post a Comment

0 Comments