MS WORD INSERT TAB - Illustration menu in hindi


MS WORD INSERT TAB - Illustration menu in hindi



Illustration Group 




  मित्रों एमएस वर्ड में इंसर्ट टैब के अंतर्गत इलस्ट्रेशंस ग्रुप  ग्रुप में क्रमशः   picture, clip art, shapes, smart art, Chart  commands होते हैं।

Picture  :-


 पिक्चर कमांड के  द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट पेज में कंप्यूटर की मेमोरी  मैं रखे पिक्चर अर्थात फोटो या इमेज को इंसर्ट कर सकते हैं अर्थात आप उस पिक्चर को अपने डॉक्यूमेंट के पेज में ला सकते हैं उसके बाद उस पिक्चर की फॉर्मेटिंग कर सकते हैं उसे अपनी इच्छा अनुसार फॉरमैट  कर सकते हैं यह सभी कार्य format contextual tab के द्वारा कर सकते हैं  फॉरमैट टाइप की  पूरी जानकारी पहले ही दे दी गई है आप चाहे तो ऊपर पढ़ सकते हैं।  


Video dekhne ke liye Neeche diye gaye image par click kijiye↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓





CLICK ON IMAGE AND WATCH THE VIDEO



clip art:-


 इस कमांड के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज में MS Word के टेंपलेट्स में पहले से ही कुछ पिक्चर स्टोर रहते हैं उदाहरण के लिए कंप्यूटर  गुलाब का फूल गाय  से संबंधित पिक्चर सर्च करके इंसर्ट कर सकते हैं जब आप क्लिप आर्ट कमांड पर क्लिक करेंगे तो डॉक्यूमेंट के राइट साइड में टास्क पेन ओपन होगा जिसके सर्च बॉक्स में उस पिक्चर का नाम लिखकर सर्च कर सकते हैं।  

Shape :-

 सेप command  इस कमांड के द्वारा आप डॉक्यूमेंट फाइल में किसी तरह का shape अर्थात कोई चित्र insert कर सकते हैं जैसे लाइन तीर क्लाउड दिल तथा आप अपने अनुसार किसी भी प्रकार का शेप खींच सकते हैं और उसकी फॉर्मेटिंग कर सकते हैं  अर्थात डिजाइन कर सकते हैं।  

Smart Art :-

 मित्रों अगला कमांड स्मार्ट आर्ट जिसके द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट पेज में विभिन्न प्रकार  के smart art graphic  बना सकते हैं जैसे लिस्ट प्रोसेस cycle,  hierarchy, रिलेशनशिप मैट्रिक्स  pyramid. ऑप्शन दिया रहता है जिनके द्वारा आप अपने मनपसंद स्मार्ट आर्ट चुनकर लिस्ट रिलेशनशिप पिरामिड आदि बना सकते  है।  

 Chart:- 

 इस कमांड के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज पर चार्ट क्रिएट कर सकते हैं अर्थात बना सकते हैं जब आप इस कमांड पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक इंसर्ट चार्ट का विंडो प्रकट होगा जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के चार्ट बनाने के लिए उसके टेंपलेट्स में ऑप्शन दिए गए रहते हैं जैसे कॉलम चार्ट लाइन चार्ट पाई चार्ट, एरिया सरफेस आती मित्रों आप आप सब के द्वारा विभिन्न प्रकार के अपने मनपसंद चार्ट बना सकते हैं जब आप किसी भी चार्ट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक्सेल का विंडो उभर कर सामने आएगा जिसमें कुछ पहले से ही डाटा अर्थात आंकड़ा रहता है उसी आंकड़े के आधार पर एक चार्ट आपके डॉक्यूमेंट के पेज पर दिखाई देता है आप जिस  जिस आधार पर चार्ट बनाना चाहते हैं उनका डाटा एम एस एक्सेल के विंडो में टाइप करना होगा उसी आधार पर चार्ट तैयार होता है इसलिए आपको किस तरह का चार्ट बनाना है और उसका क्या डाटा है उसके आधार पर आप चार्ट बना सकते हैं।



FOLLOW ON INSTAGRAM :-




----------------------------------------------------------------------------


All Playlists

COREL DRAW X5 {PLAYLIST}


ADOBE PHOTOSHOP { PLAYLISTS }


MS WORD ALL VIDEOS { PLAYLISTS }


MS EXCEL ALL VIDEOS { PLAYLISTS }


MS POWERPOINT ALL VIDEOS { PLAYLISTS }


COMPUTER FUNDAMENTAL { PLAYLISTS }


C.V., BIO – DATA  AND RESUME { PLAYLISTS }


ONLINE COMPUTER KNOWLEDGE { PLAYLISTS }








1.                   



Post a Comment

0 Comments