Alignment menu in MS.WORD in hindi

Alignment menu in MS.WORD

 क्या है एलाइनमेंट? (what is alignment in ms word in hindi)


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एलाइनमेंट को सरल शब्दों में समझने के लिए हमें इसके वास्तविक उदाहरण को जानना होगा।

जब भी आप कोई कॉपी में किसी पेज पर लिख रहे होते हैं तो बहुतों बार आप बायीं या दायीं तरफ कुछ खाली जगह छोड़ते हैं फिर किसी ख़ास जगह से लिखना शुरू करते हैं।

एमएस वर्ड में भी जब आप कोई डॉक्यूमेंट बनाते हैं तो पहले उसका पेज तैयार किया जाता है जिसमे टेक्स्ट, चित्र, चार्ट इत्यादि हो सकते हैं। (सम्बंधित: एमएस वर्ड में नया डॉक्यूमेंट कैसे बनाएं?)

Video dekhne ke liye Neeche diye gaye image par click kijiye
↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓



CLICK ON IMAGE AND WATCH THE VIDEO




तो उसमे टेक्स्ट का लिखना कहाँ से शुरू किया जाएगा और किस तरफ कितनी जगह छोड़ी जाएगी इसका निर्णय एलाइनमेंट की सेटिंग द्वारा लेते हैं।

यहाँ आगे हम आपको बताएगे किएमएस वर्ड में टेक्स्ट एलाइनमेंट करने की प्रक्रिया क्या है।

एलाइनमेंट के प्रकार (types of alignment in ms word in hindi)

एमएस वर्ड में चार तरह के एलाइनमेंट होते हैं जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

लेफ्ट-एलाइनमेंट (left alignment in ms word)

किसी भी पेज का टेक्स्ट बायीं तरफ से एलाइनमेंट में होता है जब वो उपर से निचे उस तरफ से पूरा सीधा हो और दायीं तरफ ऐसी कोई बंदिश ना हो।

(यह भी पढ़ें: एमएस वर्ड में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग कैसे करें?)


एमएस वर्ड में लेफ्ट-एलाइनमेंट के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाते हैं-

पैराग्राफ में कहीं भी क्लीक करें जहां आप एलाइनमेंट को प्राप्त करना चाहते हैं।
इसके बाद होम टैब में जाएं जहां आपको Align Text Left ऑप्सन दिखेगा जिसपे क्लीक करें।left alignment in ms word
अगर आप यही प्रक्रिया शॉर्टकट द्वारा अपनाना चाहते हैं तो सीधा Ctrl+L दबाएँ और आपका चुना हुआ टेक्स्ट अपने-आप लेफ्ट-एलाइनमेंट को प्राप्त कर लेगा।

राईट-एलाइनमेंट (right alignment in ms word)

किसी भी पैराग्राफ या टेक्स्ट को राईट एलाइनमेंट में तब कहते हैं जब वो दाहिनी तरफ से उपर से नीचे एक सीध में हो।

इसे करने के लिए आप उपर लिखी प्रक्रिया अपना कर Align Right Text पर क्लीक कर सकते हैं।right alignment in ms wordअगर शॉर्टकट द्वारा राईट एलाइनमेंट प्राप्त करना हो तो सीधा Ctrl+R दबाकर ऐसा कर सकते हैं।

सेंटर-एलाइनमेंट (center alignment in ms word)

किसी भी टेक्स्ट या पैराग्राफ को सेंटर-एलाइनमेंट में तभी कहेंगे जब वो दाहिने और बाएं- दोनों तरफ से बीच में एक सीध में हो।

सेंटर-एलाइनमेंट की चीजें हो सकती है की दायें और बाएं- दोनों तरफ से एक सीध में ना हो। इसे प्राप्त करने के लिए होम टैब के अंदर Center पर क्लीक करते हैं।center alignment in ms wordशॉर्टकट द्वारा इसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Ctrl+E को प्रेस करते हैं।

जस्टीफ़ाइड एलाइनमेंट (justified alignment in ms word)

कोई भी टेक्स्ट या पैराग्राफ को जस्टीफ़ाइड एलाइनमेंट में कह सकते हैं जब वो दोनों तरफ से समान रूप से एक सीध में हो।

इसका मतलब ये हुआ की जस्टीफ़ाइड टेक्स्ट लेफ्ट-एलाइनमेंट और राईट-एलाइनमेंट दोनों में होता है। इसके लिए होम टैब के अंदर Justify पर क्लीक करते हैं।justified alignment in ms wordया फिर सीधा Ctrl+J भी दबा कर इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है ।




FOLLOW ON INSTAGRAM :-




----------------------------------------------------------------------------


All Playlists

COREL DRAW X5 {PLAYLIST}


ADOBE PHOTOSHOP { PLAYLISTS }


MS WORD ALL VIDEOS { PLAYLISTS }


MS EXCEL ALL VIDEOS { PLAYLISTS }


MS POWERPOINT ALL VIDEOS { PLAYLISTS }


COMPUTER FUNDAMENTAL { PLAYLISTS }


C.V., BIO – DATA  AND RESUME { PLAYLISTS }


ONLINE COMPUTER KNOWLEDGE { PLAYLISTS }








 


Post a Comment

0 Comments