Style & Editing menu in MS.WORD in hindi

Style & Editing menu in MS.WORD


 Styles


इस Command के द्वारा Documents में Styles को लगाया जाता है. Styles Command में कुछ बनी बनाई Document Styles होती है. इनमें पहले से ही Font, Font Size, Font Color, Headings आदि Set होते है.



Video dekhne ke liye Neeche diye gaye image par click kijiye
↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓



CLICK ON IMAGE AND WATCH THE VIDEO

 

Editing


Edit Group में 3 Commands होती है. Find Command के द्वारा MS Word Document में उपलब्ध किसी शब्द/वाक्य विशेष को खोजा जाता है. Replace Command से आप MS Word Document में उपलब्ध किसी भी शब्द के स्थान पर कोई दूसरा शब्द लिख सकते है. आपको सिर्फ एक ही बार शब्द बदलना पडता है, और उस शब्द की जगह पर दूसरा शब्द लिख जाता है. और Select Command के द्वार Document में उपलब्ध Text को एक साथ Select किया जा सकता है.




Find: 


इस option का इस्तेमाल किसी भी text और other contents को find करने के लिए किया जाता है| इसका shortcut key Ctrl + F होता है|

Advance Find:


 इस option का इस्तेमाल करके आप अपने document में कुछ extra option के द्वारा find कर सकते हैं या फिर कह सकते हैं की इस option के द्वारा हम find करने के लिए option फ़िल्टर करते हैं जैसे यदि हमें उसी word को exact find करना है तो उसके लिए match case का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Goto: 


इस option का इस्तेमाल एक page से directly किसी दुसरे page पर जाने के लिए किया जाता है| इसका shortcut key Ctrl + G होता है| इस option के द्वारा आप किसी particular page, section, line, comment पर जा सकते हैं|

Replace:

 इस option का इस्तेमाल किसी particular word को या sentence को किसी दुसरे word या sentence के द्वारा replace करने के लिए किया जाता है| इसका shortcut key Ctrl + H होता है|


Select:

 Select option का इस्तेमाल text को या किसी object को select करने के लिए किया जाता है| इसके अन्दर तीन option available होते हैं| Select All जिसका इस्तेमाल document में पूरे text और object को select करने के लिए किया जाता है| Select object जिसका इस्तेमाल object को select करने के लिए किया जाता है जैसे की shape. और Select text with similar formatting: इस option का इस्तेमाल selected text के formatting वाले सभी text को select करने के लिए किया जाता है|





FOLLOW ON INSTAGRAM :-




----------------------------------------------------------------------------


All Playlists

COREL DRAW X5 {PLAYLIST}


ADOBE PHOTOSHOP { PLAYLISTS }


MS WORD ALL VIDEOS { PLAYLISTS }


MS EXCEL ALL VIDEOS { PLAYLISTS }


MS POWERPOINT ALL VIDEOS { PLAYLISTS }


COMPUTER FUNDAMENTAL { PLAYLISTS }


C.V., BIO – DATA  AND RESUME { PLAYLISTS }


ONLINE COMPUTER KNOWLEDGE { PLAYLISTS }








1.                   


Post a Comment

0 Comments