Hello
I am SUHAIL AND
AAMIR KHAN Welcome to my Blog.
Dosto agar galti
se bhi hamare Blog pe aa gaye ho aur hamara blog acha lage to hamara
blog ke sare post aur videos ko jaroor dekhe.
About this video-
Neeche diye gaye video me maine aapko bataya hai ki computer kya hota hai. yah mere youtube channel ki pahli video hai. isi tarah mai post by post saari video deta rahunga. Ummeed hai
aapko yah video pasand ayegi.
Video dekhne ke liye Neeche diye gaye image par click kijiye↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓
Video dekhne ke liye Neeche diye gaye image par click kijiye↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓
WHAT IS COMPUTER ?
कंप्यूटर की सामान्य जानकारी हिंदी में - Full information About computer in Hindi
कंप्यूटर क्या है, Computer Kya Hai कंप्यूटर का उपयोग, कंप्यूटर की विशेषताएं, कंप्यूटर के प्रकार और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी आपका जरूर पता होनी चाहिये अगर आप ये सभी प्रश्नों के उत्तर तलाश रहे हैं तो यह आपको यहां मिलने वाले हैं आईये जानते हैं कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में -
कंप्यूटर क्या है, Computer Kya Hai कंप्यूटर का उपयोग, कंप्यूटर की विशेषताएं, कंप्यूटर के प्रकार और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी आपका जरूर पता होनी चाहिये अगर आप ये सभी प्रश्नों के उत्तर तलाश रहे हैं तो यह आपको यहां मिलने वाले हैं आईये जानते हैं कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में -
कंप्यूटर क्या है - What is Computer Hindi
कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्तु आजकल इसका use डाक्यूमेन्ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में
कंप्यूटर का उपयोग - Application Of Computer in Hindi
• डाटा प्रोसेसिंग (Data processing) - बडें और विशाल पैमाने पर डाटा प्रोसेसिंग (Data processing) करने के लिये और सूचना तैयार करने के लिये कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है इससे डाटा इकठ्ठा करना उसका विश्लेशण करना और सूचना प्राप्त करना बहुत आसान हो जाता है
• शिक्षा (Education) - कंप्यूटर में आधुनिक शिक्षा की तस्वीर ही बदल दी है, आज इन्टरनेट के मध्यम से हम किसी भी विषय की जानकारी कुछ ही क्षणों में प्राप्त कर सकते हैं, स्कूल और कॉलेजों को भी इंंटरनेट से जोड दिया गया है तथा कई जगहों पर स्मार्ट क्लास पर जोर दिया जा रहा है जो कंप्यूटर की वजह से ही संभव है
• बैंक (Bank)- बैंकिंग क्षेत्र में तो कम्प्यूटर के उपयोग ने क्रांति ही ला दी है, पुराने जमाने के बही खाते और रजिस्टर की जगह कंप्यूटर ने ले ली है बैंकों के अधिकांश कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही हो रहे हैं जैसे पैसे निकालना और जमा करना, यहां तक कि रूपया गिनने के लिये भी कंंम्यूटरीक्रत मशीने उपलब्ध हैं
• संचार (Communication)- 4जी इंटरनेट को आज बच्चा-बच्चा प्रयोग कर रहा है कंप्यूटर तकनीक ने ही संचार के क्षेत्र में इन्टरनेट के प्रयोग को अम्भव बनाया है और इन्टरनेट ने संचार क्रांति को जन्म दिया
• मनोरंजन (Recreation)- मल्टीमिडिया के प्रयोग ने तो कम्प्यूटर को बहुयामी बना दिया है, कम्प्यूटर का प्रायः सिनेमा, टेलीविजन, वीडियो गेम खेलने के लिये भी किया जाता है
• प्रशासन (Governance) - हर एक संस्थान में अपना एक आंतरिक प्रशासन होता है और प्रशासनिक कार्य कम्प्यूटर से ही किये जाते हैं, साथ ही साथ सरकारी योजनओं का लाभ भी ई-शासन (E-governance) के रूप में आज जनों के घराेें तक पहुॅच रहा है
• सुरक्षा (Security)- आज बिना कम्प्यूटर के हमारी सुरक्षा व्यवस्था बिलकुल कमजोर हो जाएगी | एयरक्राफ्ट ट्रैक करने में, हवाई हमल, सीसीटीवी कैमरे में कम्प्यूटर का उपयोग होता है
• वाणिज्य (Commerce) - दुकान, बैंक, बीमा, क्रेडिट कंपनी, आदि में कम्प्यूटर का अधिकतम उपयोग होता है | कम्प्यूटर के बिना काम करना वितीय दुनिया के लिए असंभव हो गया है
• उद्योग (Industry)- बहुत सारे औधोगिक संस्थान; जैसे – स्टील, कैमिकल, तेल कंपनी आदि कम्प्यूटर पर निर्भर हैं | संयंत्र प्रक्रियाओं के वास्तविक नियंत्रण के लिए भी कम्प्यूटर का उपयोग करते हैं
• चिकित्सा (Medicine) - चिकित्सा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का अनुप्रयोग विभिन्न शारीरिक रोगों का पता लगाने के लिए किया जाता है, रोगों का विश्लेषण और निदान भी कम्प्यूटर के द्वारा संभव है, आधुनिक युग में एक्स रे, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड इत्यादि विभिन्न क्षेत्र में कम्प्यूटर का व्यापक उपयोग हो रहा है
कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer)
1. गति (Speed) - जहां एक आपको एक छोटी सी Calculation करने में समय लगता है वहीं Computer बडी से बडी Calculation सेेकेण्ड से भी कम समय में कर लेता है, यह गति उसे प्रोससर से प्रदान होती है कंप्यूटर की गति को हर्ट्ज में मापा जाता है, कंप्यूटर के कार्य करने की तीव्रता प्रति सेकंड्स, प्रति मिलिसेकंड्स, प्रतिमाइक्रो सेकंड्स, प्रति नेनोसेकंड्स ईत्यादी में आंकी जाती है
2. सटीकता (Accuracy) - त्रुटि रहित कार्य करना यानि पूरी सटीकता (Accuracy) के साथ किसी भ्ाी काम का पूरा करना कंप्यूटर की दूसरी विशेषता है, कंप्यूटर द्वारा कभी कोई गलती नहीं की जाती है, कंप्यूटर हमेशा सही परिणाम देता है, क्योंकि कंप्यूटर तो हमारे द्वारा बनाये गए प्रोग्राम द्वारा निर्दिष्ट निर्देश का पालन करके ही किसी कार्य को अंजाम देता है, कंप्यूटर द्वारा दिया गया परिणाम गलत दिया जा रहा है तो उसके प्रोग्राम में कोई गलती हो सकती है जो मानव द्वारा तैयार किये जाते हैं
3. स्वचलित (Automation) - कंप्यूटर को एक बाद निर्देश देने पर जब तक कि कार्य पूरा नहीं हो जाता है वह स्वचलित (Automation) रूप से बिना रूके कार्य करता रहता है उदाहरण के लिये जब Computer से Printer को 100 पेज प्रिंट करने की कंमाड दें तो पूरे 100 पेज प्रिंट करने बाद ही रूकेगा, इन सभ्ाी कार्यो को करने के लिये कंप्यूटर को निर्देश मिलते हैं वह उन्हीं के आधार पर उनको पूरा करता है यह निर्देश कंप्यूटर को प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर के द्वारा मिलते हैं हर काम काे करने के लिये अगल प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर होता है
4. भंडारण क्षमता (Large Storage Capacity) : - कम्प्यूटर के बाह्य (external) तथा आंतरिक (internal) संग्रहण माध्यमों (हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, मैग्नेटिक टेप,सीडी राॅम) में असीमित डाटा और सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है । कम्प्यूटर में कम स्थान घेरती सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है। अतः इसकी भंडारण क्षमता विशाल और असीमित है।
5. सूचना को तीव्रगति से प्राप्त करना (Fast Retrieval): - कम्प्यूटर प्रयोग द्वारा कुछ ही सेकेण्ड में भंडारित सूचना में से आवश्यक सूचना को प्राप्त किया जा सकता है। रेम (RAM- Random Access Memory) के प्रयोग से वह काम और भी सरल हो गया है।
6. जल्द निर्णय लेने की क्षमता (Quick Decision) :- कम्प्यूटर परिस्थितियों का विश्लेषण पूर्व में दिए गए निर्देशों के आधार पर तीव्र निर्णय की क्षमता से करता है।
7. विविधता (Versatility) : - कम्प्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के कार्य संपन्न किये जा सकते हैं। आधुनिक कम्प्यूटरों में अलग-अलग तरह के कार्य एक साथ करने की क्षमता है।
8. पुनरावृति (Repetition) :- कम्प्यूटर आदेश देकर एक ही तरह के कार्य बार-बार विश्वसनीयता और तीव्रता से कराये जा सकते हैं।
9. स्फूर्ति (Agility) - कम्प्यूटर को एक मशीन होने के कारण मानवीय दोषों से रहित है। इसे थकान तथा बोरियत महसूस नहीं होती है और हर बार समान क्षमता से कार्य करता है।
10. गोपनीयता (Secrecy) : - पासवर्ड के प्रयोग द्वारा कम्प्यूटर के कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है। पासवर्ड के प्रयोग से कम्प्यूटर में रखे डाटा और कार्यक्रमों को केवल पासवर्ड जानने वाला व्यक्ति ही देख या बदल सकता है।
11. एकरूपता (Uniformity of work) : - बार-बार तथा लगातार एक ही कार्य करने के बावजूद कम्प्यूटर के कार्य की गुणवत्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
FOLLOW
ON INSTAGRAM :-
----------------------------------------------------------------------------
All
Playlists
COREL
DRAW X5 {PLAYLIST}
ADOBE
PHOTOSHOP { PLAYLISTS }
MS
WORD ALL VIDEOS { PLAYLISTS }
MS
EXCEL ALL VIDEOS { PLAYLISTS }
MS
POWERPOINT ALL VIDEOS { PLAYLISTS }
COMPUTER
FUNDAMENTAL { PLAYLISTS }
C.V.,
BIO – DATA AND RESUME { PLAYLISTS }
ONLINE
COMPUTER KNOWLEDGE { PLAYLISTS }
0 Comments